रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से राज्यसभा प्रत्याशी (Rajya Sabha elections) बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद रंजीत रंजन रायपुर पहुंच चुके हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायकों की एक बैठक होनी है। इसी बैठक में राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों का परिचय कराया जाएगा। वहां से सभी लोग एक साथ विधानसभा जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया( PL Punia) भी रात में रायपुर पहुंचेंगे। पुनिया राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे।
बता दें कि कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और लोकसभा की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया। राजीव उत्तर प्रदेश से आते हैं, वहीं रंजीत रंजन का संबंध बिहार से है। उम्मीदवारी की घोषणा के बाद दोनों पहली बार रायपुर पहुंचे।
रायपुर पहुंचने दोनों नेताओं का प्रदेश कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमरजीत चावला और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल सहित बहुत से कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने माना हवाई अड्डे पर दोनों का स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से पहुंचे नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्हें वीआईपी रोड पर ही एक होटल में ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद नामांकन पत्र भी ले लिया गया है। अब वकीलों की एक टीम नामांकन पत्र तैयार करने की औपचारिकता में लगी है। जल्दी ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।