Saturday, July 27, 2024
Homeपेज 3सुप्रीम कोर्ट ने OTT पर अश्लील कंटेंट के लिए एकता कपूर को...

सुप्रीम कोर्ट ने OTT पर अश्लील कंटेंट के लिए एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा-आप युवाओं के दिमाग दूषित कर रहीं

न्यूज डेस्क। निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में हैं। उनकी ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित हुई वेब सीरीज XXX सीजन 2 को लेकर मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस वेब सीरीज को लेकर लंबे समय से कोर्ट में मामला चल रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने आपत्तिजनक कंटेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई है। और साथ ही फिल्ममेकर को इस बात के लिए भी वॉर्न किया है कि अगर अब कोई और दलील उनके पास आती है , तो उनसे एक लागत वसूल की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एकता कपूर को फटकार
जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कहा कि आपका कंटेंट सब जगह उपलब्ध है। कहीं से भी देखा जा सकता है। लोगों को आप कैसी चीजें दिखाने की कोशिश कर रही हैं। आप आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं। आप उन्हें गलत विकल्प दे रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर के सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर भी नाराजगी जाहिर की।

एकता कपूर के वकील ने दी दलील
जब एकता कपूर की ओर से पेश पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई। लेकिन वहां जल्द सुनवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है, तो इस पर कोर्ट ने कहा कि हर बार जब आप इस कोर्ट में आते हैं… हम इसकी सराहना नहीं करते। यह तरीका ठीक नहीं है। इस तरह की याचिका दायर करने पर हम आप पर जुर्माना भी लगा सकते हैं। आप अपने मुवक्किल को बताइए कि सिर्फ इसलिए कि आप सेवाओं को वहन कर सकते हैं और एक अच्छे वकील को अपना केस दे सकते हैं। यह अदालत उनके लिए नहीं है जिनके पास आवाज है। अदालत उन लोगों के लिए भी है जिनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ बिहार के बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि OTT प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX सीजन-2 में एक सैनिक की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं। इससे सैनिकों के परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं। कोर्ट ने एकता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी मामले में एकता सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments