न्यूज डेस्क। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2 जून यानी आज बीजेपी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। बीजेपी ज्वाइन करने से पहले हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि वह छोटे से सिपाही बनकर बीजेपी के साथ काम करेंगे। हार्दिक पटेल के बीजेपी ज्वाइन करने से पहले सोशल मीडिया पर उनके कई पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।
हार्दिक पटेल का बयान : हार्दिक पटेल ने बीजेपी ज्वाइन करने से पहले लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रीय सेवा के भागीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।
ट्वीट्स वायरल : सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल का सबसे अधिक वह ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सुबह का देशद्रोही, शाम को भाजपा से जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं। वहीं उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में यह भी कहा था कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जनता से द्रोह कर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी बदलते हैं, तब ऐसे स्वार्थी नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर चप्पल से पीटना चाहिए।
हार्दिक पटेल ने 2017 में एक ट्वीट के जरिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए लिखा था कि भाजपा में सही लोगों को सम्मान नहीं दिया जाता लेकिन जो अमित शाह के पैरों की जूती बनकर रहता है, उनको आगे किया जाता है। हार्दिक पटेल के पुराने ट्वीट को राजेश साहू नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि जूती बनकर आगे बढ़ने को तैयार हार्दिक भाई को हार्दिक बधाई।
राजनीति में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है। ना विरोध और ना ही विचारधारा।
सुनिए #HardikPatel की पुरानी ‘भाषा और सोच’ को और देखिएगा 2 जून को इनके ह्रदय परिवर्तन और होने वाले स्वागत समारोह को।
बस यही सियासत है, बाक़ी जो है सो है। pic.twitter.com/6VCMttfu8D— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) May 31, 2022
यह वीडियो भी वायरल : इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक समाचार चैनल से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर सवाल किया जाता है तो वह उन्हें ‘फेकूं’ कहते हैं। वहीं जब केंद्रीय गृह मंत्री के विषय पर पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि वह ‘गुंडा’ हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पटेल आज दोपहर 11 बजे भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामेंगे।