हत्यारा भाई को पुलिस ने किया किया गिरफ़्तार।

0
166

the duniyadari जाशपुर :जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के काडरों बगइझरिया में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को लाठी डंडे से वार कर मौत के घार उतार दिया. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, काडरों बगइझरिया निवासी विजय कुमार नाग ने थाने में लिखित शिकायत की है कि उनके ससुर कुल 5 भाई हैं. सबसे बड़े मृतक बोलचन्द नाग उनके ससुर हैं. शराब के नशे में आकर उनके ससुर आए दिन अपने भाइयों के साथ गाली गलौच करते थे. बीते दिन शराब के नशे में भाइयों के साथ गाली गलौच किया. इसी दौरान छोटे भाई आरोपी भगतु राम नागवंशी नाराज होकर हमेशा शराब पीकर गाली देते हो कहते हुए डंडे से बोलचन्द नाग के सर पर प्राणघातक वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.

घायल बोलचंद को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति होना पाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ पर आरोपी 55 वर्षीय भगतु राम ने लकड़ी से सर पर वार कर अपने भाई की हत्या करना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा.