नई दिल्ली। हवाला लेन-देन (Hawala transactions) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन (Delhi Health Minister Satyendra Kumar Jain arrested) गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की थी। जिसके बाद दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दिया और जैन को बर्खास्त करने की मांग की।