Saturday, July 27, 2024
Homeदेशहिजाब विवाद: जानें इस इंग्लिश लेक्चरर ने क्यों दिया नौकरी से इस्तीफा

हिजाब विवाद: जानें इस इंग्लिश लेक्चरर ने क्यों दिया नौकरी से इस्तीफा

बैंगलोर। कर्नाटक के उडूप्पी के स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे कर्नाटक में फैलता जा रहा है। छात्रों के हिजाब पहनने का विवाद अभी थमा भी नहीं था, इस बीच एक और नया मोड़ सामने आया है। हिजाब पहन कर पढ़ाने से इनकार करने के बाद इंग्लिश लेक्चरर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। लेक्चरर ने कहा कि बिना हिजाब के पढ़ाना बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा। हिजाब उतारकर पढ़ाना उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है।

दरअसल हिजाब विवाद का मामला अब बैंगलोर हाईकोर्ट में चल रहा है। कोर्ट का आखिरी फैसला आने तक स्कूलों-कॉलेजों में बुर्का व हिजाब सहित सभी तरह की धार्मिक पोशाक पर रोक लगा रखी है। हिजाब विवाद इतना बढ़ गया कि सरकार ने बैंगलोर में 28 फरवरी तक धारा 144 लागू कर रखी है। किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर भी रोक लगा रखी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments