अंधा पीसे कुत्ता खाए…क्या इसका अर्थ है कहीं का न रहना

0
219

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

व्यापमं की सहायक शिक्षक व शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए कई रोचक सवाल

कोरबा। शनिवार को शहर के 19 केंद्रों में व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सहायक शिक्षक व शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र में कई रोचक सवाल पूछे गए। इनमें एक सवाल यह भी था कि अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना, की स्थिति पर आधारित सही लोकोक्ति कौन सी है, इसका पहचान कर उत्तर देना है। इसमेंं पहला विकल्प अंधा पीसे कुत्ता खाए भी था, जबकि तीसरे विकल्प में सही लोकोक्ति थी। यह है धोबी का कुत्ता न घर का ना घाट का, जो सही उत्तर था। ऐसे ही रोचक सवालों को हल करते अभ्यर्थी आनंदित भी हुए।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव अनुरूप शिक्षक ई व टी संवर्ग व सहायक शिक्षक ई व टी संवर्ग के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा आज दो पालियों में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में शिक्षक ई व टी संवर्ग की परीक्षा में कुल 1 लाख 22 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.79 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार सहायक शिक्षक ई व टी संवर्ग के लिए कुल 1 लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.76 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय होगा कि व्यापमं द्वारा भर्ती परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई थी। शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शिक्षक ई व टी संवर्ग के लिए प्रदेश में 444 तथा सहायक ई व टी संवर्ग के लिए 527 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

खिड़की शब्द फारसी है या अरबी

इसी तरह एक और रोचक सवाल यह भी पूछा गया था कि खिड़की शब्द कौन सी भाषा से संबंधित है। विकल्प के चार उत्तरों में फारसी, देशज, अनुकरण वाचक अथवा अरबी दिया गया था। बाल विकास व शिक्षा शास्त्र से भी सवाल शामिल किए गए थे, जिनमें एक यह भी था कि एक बच्चे के वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन सी है। विकल्प के तौर पर मनोविश्लेष विधि, तुलनात्मक, विकासीय व सांख्यिकी विधि शामिल थी। इसके अलावा एलेक्सिया क्या है यह भी पूछा गया था। यह भी पूछा गया कि अगर आपकी कक्षा के कुछ छात्र अति मेधावी हैं तो आप उन्हें किस तरह से पढ़ाएंगे।

 

पहली पाली में 1074 व दूसरी पाली से 1292 अभ्यर्थी नदारद

सहायक शिक्षक व शिक्षक भर्ती बनने आयोजित व्यापमं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा के लिए कुल 5751 पंजीयन के विपरीत 4677 ने दी परीक्षा, जबकि एक हजार 74 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से नदारद रहे। पहली पाली कुल 19 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा 21 केंद्रों में आयोजित की गई, जिसके लिए पंजीकृत 6734 अभ्यर्थियों में 5442 उपस्थित हुए और 1292 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में मौजूदगी दर्ज नहीं कराई।