The Duniyadari : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3,084 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अपने नियंत्रण में ले लिया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत 31 अक्टूबर 2025 को जारी आदेशों के आधार पर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के पाली हिल स्थित अनिल अंबानी का आलीशान आवास भी शामिल है। इसके अलावा नई दिल्ली के रिलायंस सेंटर, दिल्ली एनसीआर के कई ठिकाने, तथा मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम), पूर्वी गोदावरी सहित अन्य शहरों की संपत्तियाँ भी ईडी की कार्रवाई की जद में हैं। इन परिसंपत्तियों में कार्यालय, आवासीय फ्लैट और कई महंगे प्लॉट शामिल बताए जा रहे हैं।
यह कदम उस मामले से जुड़ा है जिसमें 20,000 करोड़ रुपये से अधिक बैंक फंड के दुरुपयोग का आरोप है। हालांकि अब तक रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इससे पहले भी ईडी लगातार इस केस में सख्ती दिखाती रही है। पिछले महीने एजेंसी ने ग्रुप के सीएफओ एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार पाल को भी फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।














