Wedding Planner Became Adult Star: पैसे कमाना और काम करना हर इंसान के लिए सिर्फ पेट भरने तक मायने नहीं रखता. कुछ लोग अपने काम को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर भी देखते हैं तो कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सिर्फ इसे पैसे कमाने तक ही सीमित रखते हैं. ऐसे में उनके काम के बारे में कोई क्या सोचता है, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. एक ऐसी महिला ने अपना ईवेंट मैनेजमेंट का काम छोड़ा और एडल्ट मॉडल बन गई.
नोवा नाम की महिला पहले वेडिंग प्लानर का काम करती थी, लेकिन उसे इसके मैनेजमेंट के दौरान ही दूल्हों से इतना अटेंशन मिला कि उसने अपने लिए अलग ही करियर ढूंढ लिया. जो पहले पूरे हफ्ते में 30 घंटे से ज्यादा काम करती थी, वो अब घर बैठे पैसे कमाती है. वो अपने कामयाब एडल्ट मॉडल के करियर को लेकर खुश है क्योंकि उसे इसमें अच्छे पैसे मिल रहे हैं.
शादियों में बिगड़ जाती थी दूल्हों की नीयत
26 साल की नोवा (Nova Jewels) पहले लोगों की शादियां ऑर्गनाइज़ करने का काम करती थी. उसका कहना है कि वे जब भी शादी में मौजूद रहती थी, तो उन्हें दूल्हों की तरफ से अजीबोगरीब ऑफर मिलने लगते थे. उसकी बोल्डनेस और खूबसूरती पर दिल हारकर दूल्हे ये तक मैसेज करते थे कि उसे शादी ऑर्गनाइज़ करने के बजाय उनके साथ दुल्हन के तौर पर शामिल होना चाहिए था. वे उन्हें अपने दिल और दिमाग से निकाल नहीं पाते थे और बाद में भी उसे तरह-तरह के ऑफर देते थे. यहां तक कि एक बार एक दुल्हन ने ही उसे देखने के बाद खुद के लेस्बियन होने की तमन्ना कर ली. खुद भी उसे ये चीज़ें पसंद आती थीं.
काम छोड़कर बन गई एडल्ट मॉडल
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों का इस तरह का एप्रोच देखने के बाद नोवा ने अपने करियर को बदलने का फैसला कर लिया. वो OnlyFans पर एडल्ट मॉडलिंग करने लगी और उसे काफी कामयाबी हासिल हुई. आज वो स्कॉटलैंड की कामयाब एडल्ट मॉडल है. हालांकि उसे आज भी अपना पुराना काम याद आता है, जिसमें उसे लोगों का अलग ही तरह का अटेंशन हासिल होता था.