Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़अबुझमाड़ मुठभेड़, 3 महिला समेत दस नक्सली ढेर

अबुझमाड़ मुठभेड़, 3 महिला समेत दस नक्सली ढेर

नारायणपुर/जगदलपुर। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में मंगलवार सुबह नारायणपुर जिले के टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 3 महिला सहित 10 नक्सली के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है।

दोपहर को पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार 29 अप्रैल को नारायणपुर/कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी/ एसटीएफ़ जवान संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे से ग्राम टेकमेटा और काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ की टीमों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में दोपहर 12 बजे तक 3 महिला सहित 10 नक्सली ढेर हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments