अब रेलवे ने अपने टिकिट काउंटरों पर शुरू किया डिजिटल पेमेंट से टिकिट खरीदी

0
17

The Duniyadari: भिलाई- जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन दुर्ग व भिलाई पावर हाउस में आज से डिजिटल पेमेंट कर टिकट खरीदने अलग काउंटर शुरू कर दिया गया है। डिजिटल पेमेंट से टिकट खरीदने की सुविधा यूटीएस अनारक्षित एक पीआरएस आरक्षित दोनों काउंटर पर मिल रही है।

यह सुविधा बिलासपुर रेलवे जोन द्वारा अपने तीनों डिवीजन बिलासपुर, रायपुर व नागपुर में लागू कर दी गई है। वहीं जिन स्टेशनों पर एक विशेष शिफ्ट में एक से अधिक यूटीएस और पीआरएस काउंटर चालू रहते हैं वहां केवल एक काउंटर पर नगद भुगतान से टिकट खरीदने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शेष सभी काउंटर पर डिजिटल भुगतान की सुविधा रहेगी।

रेलवे द्वारा लगातार टिकट खरीदारी से लेकर पार्किंग शुल्क के पेमेंट तक में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए टिकट खिड़की पर क्यूआर डिवाइस लगाई गई थी। जिसका यात्रियों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसके बाद अब रेलवे ने एक नई पहल की है। अब रेलवे द्वारा रायपुर मंडल में आने वाले रायपुर स्टेशन सहित दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा व तिल्दा स्टेशन पर डिजिटल पेमेंट द्वारा टिकट खरीदने के लिए आज से अलग काउंटर बनाया गया है।

अब इस सुविधा के शुरू होने से रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन आवागमन करने वाले हजारों यात्री आसानी से विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से टिकट की खरीदारी करके यात्रा कर सकेंगे।

यात्रियों को टिकट के लिए रुपए न होने पर अब एटीएम का रुख नहीं करना पड़ेगा। अभी तक यात्रियों को ऑफलाइन टिकट की खरीदारी करने वाले यात्रियों की लाइन में ही लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा। वे अब इसके लिए अलग से बने काउंटर पर जाकर भी टिकट की खरीदारी आसानी से कर सकेंगे।