The Duniyadari: रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रवासी भारतीय संघ ‘नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन’ (NACHA) ने 2 अगस्त को शिकागो में तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया. इस आयोजन में अमेरिका और अन्य देशों के विभिन्न हिस्सों से छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य वैश्विक नेटवर्किंग को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था.
सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने NACHA के वैश्विक छत्तीसगढ़ी एनआरआई समुदाय को जोड़ने के प्रयासों की सराहना की और सभी प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से राज्य सरकार से जुड़ने और निवेश को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.
इस अवसर पर 18 एनआरआई बच्चों को शैक्षणिक उपलब्धियों और सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया.
ये पुरस्कार राज्यपाल ने प्रदान किए. कार्यक्रम में NACHA ने अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स भी प्रस्तुत किए: प्रोजेक्ट उड़ान – कॉलेज विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना, छत्तीसकोश – छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास, NACHA की वित्तीय जानकारी और सदस्यता प्रक्रिया की भी जानकारी साझा की गई.