अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जामबहार में बड़ा खुलासा

20

The Duniyadari : रायगढ़। जिले में अवैध खनिज उत्खनन पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में तहसील लैलूंगा के ग्राम जामबहार में खनिज विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण कर अवैध गतिविधि को उजागर किया। यह कार्रवाई ग्रामीणों से मिली शिकायतों के आधार पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार की गई।

मौके पर की गई जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिना अनुमति पत्थर का उत्खनन किया जा रहा था। जांच के समय संबंधित व्यक्ति द्वारा अवैध उत्खनन किए जाने की बात स्वीकार किए जाने के बाद खनिज विभाग ने नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की।

खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। नियमानुसार अवैध उत्खनन के लिए करीब 8.93 लाख रुपये की शास्ति निर्धारित कर उसे खनिज मद में जमा कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को ग्रामीणों की उपस्थिति में अंजाम दिया गया, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में खनिज संसाधनों के अवैध दोहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।