अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, NRDA और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई

17

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी में अवैध प्लाटिंग और कब्जों पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने टेमरी इलाके में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाया।

टेमरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सुबह संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और नियम विरुद्ध रूप से बनाई जा रही कई इमारतों को ढहा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।

रायपुर जिले के एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया कि टेमरी में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी जांच के बाद आज यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि राजधानी क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

इस दौरान NRDA के अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।