अशोक वाटिका निरीक्षण में कलेक्टर सख्त, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

15

The Duniyadari : कोरबा। अशोक वाटिका के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पार्क की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर सख्त नाराज़गी जाहिर की। रोशनी की कमी, रखरखाव में ढिलाई और सुविधाओं की जर्जर हालत देख उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेताया कि आगे ऐसी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने पूरे परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, फाउंटेन को तुरंत क्रियाशील करने तथा बच्चों के झूले, खेल उपकरण और बैठने की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अशोक वाटिका शहर का महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है, लेकिन वर्तमान स्थिति उसकी पहचान और उपयोगिता पर सवाल खड़े कर रही है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पार्क को हर आयु वर्ग के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आकर्षक मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। सुधार कार्यों में किसी भी तरह की देरी पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही जमीन पर बदलाव दिखाई देना चाहिए।

इस मौके पर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।