The Duniyadari: मध्य प्रदेश के मुरैना में आंबेडकर जंयती पर निकाली गई शोभायात्रा में बवाल हो गया. डीजे बजाने और यात्रा निकालने पर गुर्जर और दलित समाज के लोगों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. इस बीच फायरिंग हो गई, जिसमें दलित समाज के एक युवक की मौत हो गई. गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी तादात में पुलिस पहुंच गई और हालात को काबू किया.
घटना मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव हिंगोना की है. गांव में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया है. घटना को लेकर दलित समाज के लोगों में गुस्सा है. उन्होंने मृतक के शव को गांव से उठने नहीं दिया है. घटना के कई घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास कर रही है, लेकिन गुस्साए लोग शव उठाने नहीं दे रहे हैं.
डीजे बजने पर हुआ विवाद
घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसमें डीजे भी बज रहा था. आरोप है कि गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने डीजे बंद करने और आगे यात्रा न निकालने के लिए मना किया. इस बता पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. बता गाली-गलौच से शुरू हुई और हिंसा में बदल गई. देखते ही देखते फायरिंग होने लगी.
आरोप है कि पहले गुर्जर समाज की ओर से गोलियां चलाई गईं.विवाद में चली गोली में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय पिप्पल के रूप में हुई है. उसकी मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई. गांव के ही अन्य युवक रोनू के भी गोली लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है.
आरोप है कि पहले गुर्जर समाज ने गाली गलौज किया और कहा कि यहां से रैली नहीं निकलोगे. जब रैली आगे बड़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हुआ है. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया. मौके पर भरी पुलिस फोर्स बुलाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.