The Duniyadari : बलरामपुर। जिला प्रशासन ने सरकारी आदेशों की अनदेखी करने वाले एक पटवारी पर कठोर कार्रवाई की है। नई पदस्थापना पर रिपोर्ट न करने और लगातार अनुपस्थित रहने के मामले में राजपुर तहसील के पटवारी पप्पू सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पप्पू सोनी का कुछ समय पहले ही सामरी तहसील में स्थानांतरण किया गया था। स्थानांतरण आदेश प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने निर्धारित अवधि में नई जिम्मेदारी नहीं संभाली। प्रशासन द्वारा कई बार निर्देश और नोटिस जारी किए जाने के बावजूद वे पुराने पदस्थापना स्थल पर ही बने रहे और कार्यालय से गायब रहने की शिकायतें मिलती रहीं।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में बाधा उत्पन्न करना और अनुशासनहीनता गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जिला प्रशासन ने इसे नियमों का खुला उल्लंघन मानते हुए निलंबन का फैसला लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी तंत्र को सुचारू रखने के लिए लापरवाही पर सख्त रुख अपनाना आवश्यक है।
जानकारी मिली है कि निलंबन के बाद पप्पू सोनी के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी, जिसमें अनुपस्थिति के दौरान किए गए कार्यों और शिकायतों की भी पड़ताल की जाएगी।
कलेक्टर ने सभी विभागीय कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में अनुशासन सर्वोपरि है और आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।












