The Duniyadari : बालोद। आधी रात चलाए गए विशेष अभियान में बालोद पुलिस ने अवैध जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अचानक की गई इस रेड में पुलिस ने ₹3 लाख 33 हजार नकद और 52 पत्ती ताश बरामद की। लंबे समय से क्षेत्र में जुआ संचालित होने की शिकायतों के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेड में शामिल टीम ने बताया कि कई दिनों की निगरानी के बाद सही समय देखकर छापा मारा गया, जिससे पूरा जुआ गिरोह पकड़ा गया।
कार्रवाई में थाना बालोद के निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा सहित पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही। पुलिस अब यह जांच भी कर रही है कि क्या यह फड़ किसी बड़े जुआ नेटवर्क से जुड़ा था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
बालोद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ और सट्टा पर लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।














