The Duniyadari : रायपुर। आबकारी घोटाले से जुड़ी जांच में आज बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। गिरफ्तारी के बाद एजेंसी कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट पेश करेगी और पुलिस रिमांड की मांग करेगी। बताया जा रहा है कि रिमांड मिलने पर EOW आबकारी घोटाले समेत उससे जुड़े अन्य मामलों में भी चैतन्य से पूछताछ करेगी।
इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी आज चैतन्य बघेल से जुड़े मामले में अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा। रायपुर जेल में न्यायिक रिमांड पर बंद चैतन्य के खिलाफ ED विशेष अदालत में चालान पेश करेगी। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान एजेंसी चैतन्य को कोर्ट भी पेश कर सकती है।
मामला सिर्फ इतना ही नहीं है। आज बिलासपुर हाईकोर्ट में भी चैतन्य बघेल से जुड़ी एक अहम सुनवाई होनी है। उनकी ओर से दायर याचिका में गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती दी गई है। इस पर अदालत में ED अपना जवाब पेश करेगी।
गौरतलब है कि 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया था। तब से वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। आज की तारीख को EOW, ED और हाईकोर्ट — तीनों स्तरों पर होने वाली सुनवाई और कार्रवाई से यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।