The Duniyadari: राजस्थान -झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई।
बारिश के चलझुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के चलते काटली नदी के तट क्षेत्र में आए तेज बहाव में करोड़ों की लागत से बनी एक नवनिर्मित सड़क उद्घाटन से पहले ही बह गई।
बाघोली से नीमकाथाना को जोड़ने वाली यह सड़क महज छह महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी, लेकिन अब इसका संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
NH-52 से जोड़ने वाली सड़कस्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क बाघोली को NH-52 से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग थी, जिसका सपना वे वर्षों से देख रहे थे।
हालांकि, पहली ही बारिश ने उनके इस सपने को तोड़ दिया। तेज बहाव के कारण सड़क दो हिस्सों में बंट गई है और उसकी तस्वीर धुंधली हो गई है।
PWD और ठेकेदार जिम्मेदार? ग्रामीणों ने इस बड़ी क्षति के लिए सीधे तौर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया गया, जिसकी पोल पहली ही मूसलाधार बारिश ने खोल दी।
नई सड़क की बदहाली का वीडियो वायरलघटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सड़क की बदहाली के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। काटली नदी के बाघोली क्षेत्र में तेज बहाव ने सड़क के अलावा कई छोटे एनीकट और खेतों को भी जलमग्न कर दिया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।