उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन

21

The Duniyadari : दिल्ली । उद्योगपति अनिल अग्रवाल पर गहरा दुख टूट पड़ा है। उनके पुत्र अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे। इस दुखद खबर से न केवल अग्रवाल परिवार, बल्कि उद्योग जगत में भी शोक की लहर फैल गई है।

अनिल अग्रवाल ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से इस पीड़ादायक घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दिन बताते हुए कहा कि पिता के लिए बेटे को इस तरह खो देना असहनीय होता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में अपने मित्र के साथ स्कीइंग के लिए गए थे, जहां एक दुर्घटना के बाद उन्हें न्यूयॉर्क स्थित माउंट सीनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनका निधन हो गया।

अग्निवेश अग्रवाल अपने पिता के व्यावसायिक कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और उन्हें एक जिम्मेदार एवं संवेदनशील व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था। उनके असमय निधन से परिवार के साथ-साथ उनके सहयोगी और शुभचिंतक भी गहरे सदमे में हैं।

अनिल अग्रवाल ने लोगों से परिवार के लिए प्रार्थना करने और इस कठिन समय में संवेदना व्यक्त करने की अपील की है। यह घटना जीवन की अनिश्चितता को एक बार फिर उजागर करती है।