उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुर दक्षिण के चुनाव में किया सघन जनसम्पर्क

122

The Duniyadari: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन पिछले 5 दिनों से लाखे नगर मंडल के विभिन्न वार्डों का सघन दौरा कर भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी को प्रचंड वोटों से जीताने की अपील की।


मंत्री श्री देवांगन ने लाखे नगर मंडल के सभी वार्डों में देवांगन समाज के गणमान्य लोगों के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन अब तक चंगोराभाठा, ब्राह्मण पारा, भाटागांव, मां अंबे चंद्रशेखर नगर, टिकरापारा, वॉर्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा, कंकाली तालाब, खो खो तालाब के पास मोहल्ला, खूबचन्द बघेल, सुंदर नगर समेत अन्य स्थानों पर अब तक 20 से अधिक रोड शो, बैठक और सभा ले चुके हैं।


इस अवसर पर ब्राम्हण पारा में जनता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा की रायपुर दक्षिण का चुनाव भाजपा जीतने जा रही है। कांग्रेस के नीति और नियत जनता देख चुकी है, इनके धोखे में जनता नहीं आएगी। जनता को आज पीएम आवास निर्माण शुरू होने पर खुशी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा के हर वार्ड और हर मोहल्ले में भाजपा प्रचण्ड वोटों से जीतने जा रही है।
नरेंद्र देवांगन, भाजपा प्रदेश सहसंयोजक बुनकर प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश देवांगन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, गजेंन्द्र देवांगन समेत अन्य उपस्थित रहे।