एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: पटवारी संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार

8

The Duniyadari: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को खैरागढ़ में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ACB ने ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे की शिकायत पर की, जो अपनी जमीन संबंधी कार्य को लेकर पटवारी धर्मेंद्र कांडे से संपर्क कर रहा था।

रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी

पटवारी धर्मेंद्र कांडे ने पहले 10 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में सौदा 9 हजार रुपये में तय हुआ। शिकायतकर्ता भागचंद कुर्रे ने योजना के तहत पटवारी कार्यालय में जाकर आरोपी को 9 हजार रुपये सौंपे। रुपये लेने के बाद धर्मेंद्र कांडे कलेक्टर कार्यालय की एक बैठक में चला गया, जहां एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्रशासनिक तंत्र पर सवाल

इस घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र की नीयत पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। धर्मेंद्र कांडे का पटवारी संघ के अध्यक्ष के रूप में रिश्वत लेना न केवल उनके दावों की पोल खोलता है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। एसीबी ने धर्मेंद्र कांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.