एक्शन में CM रेखा, PM मोदी से आज करेंगी मुलाकात

0
14

The Duniyadari:  नई दिल्ली- दिल्ली की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री आज लगातार दूसरे दिन फुल एक्शन में दिखने वाले हैं। आज सीएम रेखा गुप्ता पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। ये मुलाकात पीएम आवास पर सुबह 10 बजे होगी। इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने महिला सम्मान योजना को लेकर आज अहम बैठक बुलाई है।

सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर रिव्यू मीटिंग करने वाले हैं, जबकि पीडब्लूडी मिनिस्टर आज दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों का जायजा लेकर उन्हें दुरुस्त करने का रोडमैप तैयार करने निकलेंगे। इनके अलावा हेल्थ मिनिस्टर पंकज सिंह भी आज एक्शन में दिखने वाले हैं।

सदन में पेश होगी CAG की रिपोर्ट

बीजेपी सरकार के इन सब एक्शन से विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की हवाइयां उड़ी हुईं हैं। खासकर 24 फरवरी को लेकर जब दिल्ली विधानसभा का सेशन शुरू होगा, सदन में CAG की रिपोर्ट रखी जाएगी।

सीएम रेखा ने आतिशी पर किया पलटवार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर पलटवार किया। आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनावी वादे तोड़ने का आरोप लगाया था। आतिशी के आरोपों पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘कांग्रेस ने 15 साल और आम आदमी पार्टी ने 13 साल तक शासन किया। उन्होंने जो किया, उसे देखने के बजाय, वे हमारे एक दिन पर सवाल कैसे उठा सकते हैं? हमने शपथ लेने के तुरंत बाद पहले दिन कैबिनेट की बैठक की और हमने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी , जिसे आप ने रोक दिया था। हमने पहले दिन दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये का लाभ दिया है।