एक किलो गांजा तस्करी के आरोपी को इस देश ने फांसी पर लटकाया, ड्रग्स तस्करी पर बहुत सख्त है कानून

0
280
सिंगापुर। Drug smuggler hanged in Singapore: ए​​क किलो गांजा तस्करी के आरोप में भारतीय मूल के शख्स तंगाराजू सुप्पैया को बुधवार को सिंगापुर के चांगी जेल (Changi Prison) परिसर में फांसी पर लटका दिया गया।
 स्थानीय प्रशासन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तंगाराजू सुप्पैया (Tangaraju Suppaiah) एक किलोग्राम गांजा की तस्करी का दोषी था। तंगाराजू सुपैया भारतीय मूल का व्यक्ति था, लेकिन उसकी नागरिकता सिंगापुर की थी।
 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 46 साल के तंगाराजू सुपैया को 2013 में 1 किलो से अधिक गांजे की तस्करी के लिए दोषी ठहराया गया था। बता दें कि सिंगापुर में नशीली दवाओं और तस्करी को लेकर बहुत ही सख्त नियम हैं।
तंगाराजू को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से उसका परिवार लगातार सिंगापुर के राष्ट्रपति से क्षमा करने की अपील कर रहा था, लेकिन उनकी अपील पर कोई विचार नहीं किया गया और आज उसे फांसी पर लटका दिया गया।
सिंगापुर के गृह मंत्रालय ने फांसी से पहले कहा था कि तंगाराजू का अपराध साबित हो गया था। उसने दो मोबाइल फोन नंबर इस्तेमाल कर ड्रग्स की डिलीवरी की थी। मंत्रालय ने कहा था कि सिंगापुर में ड्रग्स और नशे को लेकर कड़े कानून हैं। इसके साथ ही सिंगापुर के समाज की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है।