रायपुर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने 12 सीएमएचओ का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक कोरबा में प्रभारी सिविल सर्जन व सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पद पर पदस्थ डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया को जांजगीर जिले का प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है।
बता दें कि बुधवार को राज्य सरकार ने कई जिलों के चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसका आदेश आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छग शासन ने जारी किया. डॉ. संतोष कुमार भंडारी ईएनटी विशेषज्ञ को रायपुर ज़िला चिकित्सालय के अधीक्षक बनाए गए हैं।
देखें सूची