The Duniyadari:रायपुर। नेशनल हाईवे पर धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना में सड़क पार कर रही दो भैंसों की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा अंबिकापुर–सरगुजा के डीएफओ की सरकारी स्कॉर्पियो से हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा 22 दिसंबर की शाम करीब छह बजे चरौदा स्थित मोंहदी ओवरब्रिज के पास हुआ। सिलतरा निवासी मनहरण वर्मा (45) अपनी पत्नी रेखा वर्मा के साथ बाइक से रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीण भैंसों को सड़क पार करा रहे थे। भैंसों को देखकर मनहरण ने बाइक रोकी, तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद भी स्कॉर्पियो नहीं रुकी और आगे बढ़ते हुए दो भैंसों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में मनहरण वर्मा की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो में सरगुजा-अंबिकापुर के डीएफओ सवार थे और वाहन शासकीय चालक चला रहा था। डीएफओ और चालक को मामूली चोटें आई हैं। उपचार के बाद सरकारी वाहन को थाने में जमा कराकर वे दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए।
धरसींवा पुलिस ने मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














