दिल्ली।यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS Ajay Pal Sharma को Heart Attack आने के कारण लखनऊ के Medanta Hospital में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
जानकारी के मुताबिक IPS Ajay Pal Sharma को गुरुवार शाम को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हार्ट अटैक आने के चलते एडमिट किया गया था। डा . अजय पाल शर्मा को यूपी का बड़ा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है। आईपीएस अजय 100 से ज्यादा एनकाउंटरों को अंजाम दे चुके हैं। बता दें कि कानपुर में हुई हिंंसा जांच आइपीएस अजय पाल शर्मा को सौंपी गई थी।
2011 बैच के IPS अजय पाल शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर थी। इसके बाद मथुरा गए। फिर शामली। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें नोएडा में पोस्टिंग दी गई थी। कानपुर हिंसा की जांच सौंपी जाने के समय अजय पाल शर्मा यूपी 112 मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनात थेे।