The Duniyadari : महासमुंद। जिले में नशे के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। तस्करों ने इस बार गांजा ले जाने के लिए एंबुलेंस जैसी आपात सेवा का सहारा लिया, लेकिन उनकी चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ओडिशा के भवानीपटना इलाके से गांजा लोड कर महाराष्ट्र के नागपुर ले जा रहे थे। रास्ते में टेमरी चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर एंबुलेंस को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया करीब 520 किलो गांजा बरामद हुआ।

इस मामले में पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो सभी महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं। कोमाखान थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और एंबुलेंस का उपयोग किस तरह किया जा रहा था।














