एयरपोर्ट से कारोबारी समीर मोदी गिरफ्तार, पुराने रेप केस में कार्रवाई

32

The Duniyadari : दिल्ली। राजधानी में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी समीर मोदी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि समीर विदेश रवाना होने वाले थे, तभी इमिग्रेशन जांच के दौरान उन्हें रोका गया और पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, समीर मोदी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एक पुराना रेप केस दर्ज है। यह मामला कई साल से लंबित चल रहा था और पुलिस इसकी जांच कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद समीर को सीधे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाया गया और बाद में अदालत में पेश किया गया।

मामले से जुड़े सूत्र बताते हैं कि शिकायतकर्ता महिला और समीर मोदी के वकील के बीच समझौते को लेकर कई बार बातचीत हुई थी। महिला ने समझौते के बदले करीब 50 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, जिसे समीर ने ठुकरा दिया। इसी के बाद दबाव बढ़ने पर पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

इस पूरे घटनाक्रम ने दिल्ली के कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि अदालत में आगे इस मामले में क्या रुख अपनाया जाता है।