The Duniyadari :गरियाबंद मैनपुर। जनपद क्षेत्र के बोईरगांव पंचायत के 60 से 70 ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर मैनपुर जनपद कार्यालय का रुख किया। हाथों में बैनर लिए ग्रामीणों ने “एसडीएम होश में आओ” के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जनपद सदस्य सुखचंद ध्रुव के नेतृत्व में निकली इस पदयात्रा के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन जनपद पंचायत में पंचायत निरीक्षक राजकुमार ध्रुवा को सौंपा। ज्ञापन स्वीकार करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
दरअसल, एक दिन पूर्व एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने बोईरगांव पंचायत के आवास निर्माण में रेत ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त किए थे। इसी कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए रेत की व्यवस्था करने या फिर अधूरे आवासों को पूरा करवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि जनमन पीएम आवास योजना के तहत उनके पंचायत के 7 आश्रित ग्रामों में 344 आवास निर्माणाधीन हैं। लेकिन ट्राइबल ब्लॉक क्षेत्र में किसी भी वैध रेत खदान की उपलब्धता नहीं है, जिससे ग्रामीण समीपस्थ नदी-नालों से रेत लाकर कार्य पूरा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए संपर्क करने पर एसडीएम के वाहन चालक ने 10 हजार रुपये की मांग की, और पैसे नहीं देने पर खनिज विभाग को फाइल भेजने की धमकी दी गई।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें सरकारी योजना के तहत मंजूर आवासों के निर्माण के लिए रेत उपलब्ध कराई जाए या सरकार स्वयं आवास पूरा बनवाए।



























