न्यूज डेस्क। अलवर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मिले प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
यहां शाम को युवक की मौत हो गई जबकि युवती का सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. वहीं, जीआरपी थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन से प्रेमी युगल अलवर आए. टीसी ऑफिस के बाहर दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिनको तुरंत सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां युवक कौशांबी उत्तर प्रदेश थाना पश्चिम शरीरा निवासी अरविंद कोली की उपचार के दौरान मौत हो गई और युवती काजल जयसवाल निवासी कौशांबी उत्तर प्रदेश थाना पश्चिम शरीरा का सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
वहीं, मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई, जिस के परिजन आने के पश्चात सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक युवती कक्षा दसवीं में एक साथ पढ़ते थे तभी से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.