कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों के द्वितीय पेपर परीक्षा सुव्यवस्थित व शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न

0
8

The Duniyadari: सूरजपुर- जिला सूरजपुर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रा० शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों का केन्द्रीकृत वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 सी.जी.बोर्ड हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम स्कूलों/इग्नाईट अंग्रेजी माध्यम सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम स्कूलों एवं मदरसा बोर्ड स्कूलों में आज द्वितीय पेपर विषय-अंग्रेजी की परीक्षा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के सफल मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न।

उक्त केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षा सूरजपुर जिले के 1554 परीक्षा केन्द्र में कुल दर्ज 13876 परीक्षार्थियों में 13812 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनकी विकासखण्डवार संख्यात्मक जानकारी निम्न है।

विकास खण्ड सूरजपुर में कुल परीक्षा केन्द्र-324 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-3548 में 3524-उपस्थित एवं 24- अनुपस्थित रहे. विकास खण्ड-रामानुजनगर के कुल परीक्षा केन्द्र-245 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-2081 में 2065-उपस्थित एवं 16-अनुपस्थित रहे, विकासखंड-प्रेमनगर के कुल परीक्षा केन्द्र 164 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1337 में 1331 उपस्थित एवं 6 अनुपस्थित रहे, विकास खण्ड-भैयाथान के कुल परीक्षा केन्द्र-240 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1999 में 1994-उपस्थित एवं 05-अनुपस्थित रहे. विकास खण्ड-ओड़गी के कुल परीक्षा केन्द्र -243 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-2043 में 2038-उपस्थित एवं 05 अनुपस्थित रहे, विकास खण्ड-प्रतापपुर के कुल परीक्षा केन्द्र-338 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-2867 में 2860-उपस्थित एवं 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपर्ण एवं सुचारू रूप से संचालित हुई।

भारती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा परीक्षा केन्द्र शा० प्रा०शाला केतका वि०ख०-सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया।