कटघोरा में फायरिंग से मची सनसनी, संदिग्ध हमलावर भीड़ के हत्थे चढ़ा

41

The Duniyadari : कोरबा (कटघोरा) — देर रात शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय निवासी सिकंदर मेमन के घर पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान एक गोली घर के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर तक जा पहुंची, जिससे परिवार बुरी तरह सहम गया।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा पुलिस तकनीकी आधार पर भी सुराग जुटाने में लगी है।

Screenshot

इसी बीच गोलीबारी के बाद बाइक से भाग रहे एक संदिग्ध युवक का स्थानीय लोगों ने पीछा किया। थोड़ी दूरी पर बाइक खराब होने के बाद युवक ने अपनी शर्ट बदलकर भीड़ को गुमराह करने की कोशिश की और बस में बैठकर फरार होने की जुगत भिड़ा रहा था। हालांकि, लोगों की सतर्कता से वह योजना सफल नहीं हो पाई और मौके पर मौजूद युवकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अचानक हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है। कई परिवार देर रात तक घरों के दरवाजे बंद कर सहमे रहे, जबकि दुकानें और गली-मोहल्ले सुनसान हो गए।

थानेदार धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है और उसकी संलिप्तता की पुष्टि के लिए जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं तथा मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

 

Screenshot

पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी या साक्ष्य मिलने पर तत्काल थाने को सूचित करें। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और संदिग्धों की तलाश आसपास के इलाकों में भी जारी है।