कोरबा। मई में कोरबा पश्चिम संयंत्र व मड़वा ने बिजली उत्पादन में एक नया रिकार्ड कायम किया है। दोनों ही संयंत्रों ने मई में उम्दा प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान हासिल किया है। खासकर केडब्ल्यूटीपीपी की बात करें, तो संयंत्र ने शून्य ट्रिपिंग, शून्य र्इंधन तेल खपत और 100 प्रतिशत उपलब्धता के साथ महीने में 91.5 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया है। कमीशनिंग के बाद से यह पहली बार जो अद्वितीय उपलब्धि हासिल की गई।
अभी पिछले माह ही हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम (एचटीपीपी) की 210 मेगावाट की इकाई क्रमांक चार ने बिना रूके 111 दिन नौ घंटे 53 मिनट से अधिक समय तक लगातार चलने का रिकार्ड बनाया था। 38 साल पुरानी यह यूनिट लगातार बिजली उत्पादन का रिकार्ड बना रही। विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम स्थित एचटीपीपी संयंत्र की इस चार नंबर इकाई में एबीएल बायलर (एसीसी बेबकाक लिमिटेड, जर्मनी) की मशीनें लगी हैं। इस कंपनी के देशभर में स्थापित पुराने संयंत्र इतनी अधिक अवधि तक नहीं चल पाती हैं। इस तकनीक वाले कई प्लांट बंद हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में निरंतर संचालन करना एक बड़ी उपलब्धि है।00
मड़वा में 640.927 एमयू पर अब तक का सबसे अधिक मासिक उत्पादन
अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पावर स्टेशन ने भी 640.927 एमयू पर अब तक का सबसे अधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। पिछले साल वार्षिक पीएलएफ 50 प्रतिशत से कम था। पिछले रिकॉर्ड पर गौर करें तो 18 अप्रैल की स्थिति में यह 631.627 एमयू था।