WhatsApp: व्हाट्स एप ने भारत में 74 लाख से अधिक अकाउंट को कर दिया बैन, जानिए क्या है वजह?

0
159

नई दिल्ली। मेटा के मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप में भारत में लाखों अकाउंट बंद कर दिया है. व्हाट्सएप ने जिन अकाउंट को बैन किया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है. इंस्टाग्राम और फेसबुक ने भी मिलियन से अधिक पोस्ट को हटा दिया है. Whatsapp की पैरेंट कंपनी ने कहा है कि अप्रैल 2023 महीने के लिए उसकी कंप्लायंस रिपोर्ट के हिसाब से आईटी रूल्स 2021 का पालन करते हुए इन 74 लाख नंबर को बैन किया गया है और इन पोस्ट को हटाया गया है.

Meta ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हम उन अकाउंट को बैन कर रहे हैं जो हमारे सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं. मसलन अगर कोई स्पैम, स्कैम या व्हाट्सएप यूजर की सुरक्षा को लेकर गलत काम करता है तो हम उस तरह के अकाउंट को बैन कर रहे हैं.

1 से 30 अप्रैल के बीच व्हाट्सएप ने 74 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर दिया है. व्हाट्सएप आमतौर पर यूजर की शिकायत के बाद ही Whatsapp अकाउंट को बैन करता है, लेकिन इस बार मामला अलग है. व्हाट्सएप ने कहा है कि वह गलत तरीके से कामकाज कर रहे 74 लाख अकाउंट को बैन कर
चुका है.

व्हाट्सएप ने 25 लाख अकाउंट को यूजर की रिपोर्ट मिलने से पहले ही बैन कर दिया है. ऐसा समझा जा रहा है कि व्हाट्सएप यूजर को औडियो/विडियो कॉल कर उनसे धोखाधड़ी की जा रही थी,जिस वजह से व्हाट्सएप ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन 25 लाख अकाउंट को बैन किया है.

भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने भी व्हाट्सएप को नोटिस भेजने की धमकी दी थी. पिछले कुछ समय में व्हाट्सएप के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है और उनके बैंक एकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं.

व्हाट्सएप ने कहा है कि इन अकाउंट को भारतीय नियमों का उल्लंघन करने और व्हाट्सएप की सेवा संबंधी शर्त का उल्लंघन करने की वजह से बैन किया जा रहा है. व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा ने अप्रैल में इंस्टा से 27 मिलियन से अधिक कंटेंट को हटा दिया है, इसके साथ ही फेसबुक ने 5 मिलियन से अधिक पोस्ट को हटा दिया है. अप्रैल महीने में मेटा ने सोशल मीडिया के मामले में यह बड़ी कार्रवाई की है.