कल सजेगी ‘अल्फाज़ और आवाज़’ की गजल संध्या, राजीव गांधी ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से होगा आयोजन

0
176

कोरबा। श्लोक ध्वनि फाउंडेशन द्वारा गजल संध्या अल्फाज़ और आवाज़ का आयोजन आज 6 मार्च रविवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम, इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में किया गया है। गजल संध्या में शाम 7 बजे से शायर अजय पाण्डेय ” सहाब” और मशहूर गजल गायक राजेश सिंह शेर ओ शायरी और सुरों की महफिल सजाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग करेंगे। मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर रानू साहू होंगी। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल और नगर पालिक निगम कोरबा आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय होंगे।

बता दें ​कि श्लोक ध्वनि फाउंडेशन बिलासपुर में अनेक आयोजन कर चुकी है। कोरबा के गजल प्रेमियों की खास मांग पर पहली बार फाउंडेशन द्वारा ऊर्जानगरी में आयोजन किया गया है। जहां दर्शक फ्री एंट्री से शुरमाई शाम का आनंद उठा सकेंगे।