काबुल से दिल्ली तक हवाई जहाज के लैंडिंग गियर में सफर, 13 वर्षीय अफगान बालक की तस्वीर आई सामने

28

The Duniyadari : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुरक्षा अधिकारियों ने रनवे पर एक नाबालिग अफगानी बालक को देखा। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि यह बच्चा किसी यात्री की तरह विमान में नहीं बैठा था, बल्कि काबुल से दिल्ली तक पूरे सफर में विमान के लैंडिंग गियर में छिपा बैठा रहा।

करीब 13 साल का यह बच्चा बेहद डरा और सहमा हुआ नज़र आया। अधिकारियों का कहना है कि उसने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा को चकमा देकर रनवे तक पहुंच बनाई और बिना पासपोर्ट या वीज़ा के विमान के नीचे जाकर छिप गया। फ्लाइट नंबर RQ 4401 के दिल्ली पहुंचने के बाद जब यह रनवे पर दिखाई दिया तो स्टाफ को विश्वास ही नहीं हुआ कि वह इसी विमान से आया है।

सुरक्षा कर्मियों ने जब पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि उसका असली इरादा ईरान जाने का था, लेकिन गलती से वह दिल्ली पहुंच गया। उसकी कहानी ने सभी को हैरान कर दिया। पैसेंजर लिस्ट में उसका नाम नहीं मिलने पर मामला और स्पष्ट हो गया। इसके बाद CISF और खुफिया एजेंसियों को जानकारी दी गई।

जांच में यह भी पता चला कि बच्चा अफगानिस्तान के कुंदुज इलाके का रहने वाला है। चूंकि उसकी उम्र कम थी और घटना में उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं पाया गया, इसलिए भारतीय एजेंसियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज न करने का निर्णय लिया। परिजनों और अफगान अधिकारियों से समन्वय के बाद उसे उसी एयरलाइंस की उड़ान से वापस काबुल भेज दिया गया।