केरल में फिर 50 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, जानें देश-दुनिया में का हाल

0
140

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच केरल में रविवार को कोरोना के 51,570 मामले सामने आए। इस दौरान 32,701 लोगों ने कोरोना को मात दी और 14 लोगों की मौत हुई। राज्य में फिलहाल 3,54,595 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

वहीं, दिल्ली में कोरोना के 3,674 नए मामले सामने आए। इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई और 6,954 मरीज ठीक हुए। पॉजिटिविटी दर 6.37 फीसदी है। सक्रिय मामले 21,490 हैं।

मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 1,160 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 2,530 लोग ठीक हुए और 10 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले 10,797 हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,427 नए मामले सामने आए हैं, 9,750 लोग डिस्चार्ज हुए और 33 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 31,562 हैं।

असम में कोरोना वायरस के 910 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,230 मरीज डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 22,448 हैं।

बीजिंग के और इलाके सील, कोरोना के 12 मामले मिले

चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस के दो और मामले मिलने के बाद शहर के उत्तरी जिले के कई रिहायशी इलाकों को सील कर दिया गया है। चाओयांग जिले के एंझेन्ली इलाके को सील किया गया था और किसी को भी परिसर से बाहर निकालने की इजाज़त नहीं है।

रूस में पहली बार एक दिन में एक लाख से ज्यादा संक्रमित

रूस में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा पहुंच गई है। देश की कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बताया कि रूस में पहली बार एक दिन में 1,13,122 लोग संक्रमित मिले।

अधिकारियों ने इसके लिए कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप को जिम्मेदार ठहराया है। बीते 24 घंटे में 668 लोगों की मौत भी हो गई। रूस में अब तक कोरोना वायरस के कारण 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ने खुद को किया आइसोलेट

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक करीबी सहयोगी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को मंगलवार तक के लिए आइसोलेट कर लिया है। यह व्यक्ति उनके साथ निकट संपर्क में आया था।

सरकार ने बताया कि केरीकेरी शहर से ऑकलैंड की उड़ान के दौरान उस व्यक्ति के संक्रमित होने का खुलासा हुआ। उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट एक दिन बाद मिलने की संभावना है।