कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लूटपाट और बदसलूकी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
32

बिलासपुर – कोटा क्षेत्र के औरापानी डेम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लूटपाट और बदसलूकी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के संबंध में थाना कोटा में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 25 अक्टूबर की शाम को तीन युवकों ने औरापानी में घूमने आए एक छात्र और छात्रा को धमकाते हुए उनसे पैसों की मांग की और बदसलूकी की।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों आरोपियों – राकेश जायसवाल, विकास यादव और धर्मेंद्र श्रीवास को उनके गाँव मंझगांव से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में अपराधियों का क्राइम रिकॉर्ड जांचकर उन्हें गुंडा बदमाशों की सूची में जोड़ा जाएगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अंधेरा होने पर सूनसान जगहों, जंगलों या डेम जैसे इलाकों में जाने से बचें और सतर्क रहें।