कॉलोनी में हंगामा: दो एसईसीएल कर्मी कथित तौर पर दो युवतियों के साथ बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुसे, रंगे हाथों पकड़े गए

32
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा के एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा हुआ। दो एसईसीएल कर्मी कथित तौर पर दो युवतियों के साथ एक बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। सुरक्षा टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

क्या है मामला?
वीडियो में देखा एसईसीएल कॉलोनी में हंगामाजा सकता है कि पुलिस ने दरवाजा खटखटाते ही युवकों को बाहर बुलाया। कमरे से एक दोपहिया वाहन मिला, जबकि अंदर से दो युवतियां भी बाहर आईं। इनमें से एक ने युवक को अपना बॉयफ्रेंड बताया, वहीं दूसरी ने पुलिस को बताया कि वह “भैया के बुलाने पर” वहां आई थी।

कार्रवाई और जांच
महिला कांस्टेबल ने युवकों और युवतियों से सख्ती से पूछताछ की और हाथ में लकड़ी लेकर उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। वीडियो वायरल होने के बाद दीपका एसईसीएल कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के कई बंद क्वार्टरों पर ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है। अब देखना यह है कि एसईसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं ¹।