कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी, युवक और परिजन घायल

14

The Duniyadari : कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली डुग्गू इलाके में मंगलवार देर शाम एक युवक और उसके परिजनों पर सामूहिक हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में निजी कंपनी में कार्यरत संजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय यादव रोज की तरह काम खत्म कर घर लौटा था। उसी दौरान उसके घर के बाहर कुछ युवक नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहे थे। संजय ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और घर के भीतर चला गया। जैसे ही वह गेट बंद कर रहा था, तभी आधा दर्जन से अधिक युवक वहां पहुंच गए और उस पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पहले घर के सामने मारपीट की और फिर संजय को घसीटते हुए सड़क तक ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि कुछ युवकों के हाथों में चाकू भी थे। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य बाहर आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमले में संजय के सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं और वह लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा।

पीड़ित संजय ने बताया कि इलाके में कुछ युवक नियमित रूप से नशा करते हैं और आए दिन विवाद और हिंसक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। वहीं संजय के भाई विजय यादव ने कहा कि आरोपित युवकों में कानून का कोई डर नहीं है। वे नशे के आदी हैं और शाम ढलते ही उनके आतंक के कारण महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद परिवार दहशत में है और असुरक्षित महसूस कर रहा है। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं घायल संजय का इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में जारी है।