The Duniyadari : समाचार: कोरबा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक आवासीय मकान में अचानक आग भड़क उठी। वैष्णव दरबार सब स्टेशन के सामने रहने वाले संतोष केवट के घर में लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग किचन से शुरू हुई, जिसके बाद रसोई में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट की आवाज आसपास के इलाके में दूर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और रोजमर्रा का सारा सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग सहित खाद्य सामग्री भी आग की चपेट में आ गई। सौभाग्य से हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और संबंधित विभाग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।














