कोरबा बिग ब्रेकिंग: SP ने बदला 5 थानेदारो के प्रभार.. चमन सिन्हा बने दर्री थानेदार, पढ़े किसे मिला किस थाने का…

825

कोरबा। दबंग आईपीएस अफसर यू उदय किरण ने विभागीय काम काज में कसावट लाने के लिए 5 थानेदारो के प्रभार में फेरबदल किया है। बांकी मोंगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा को दर्री का थानेदार बनाया गया है। एसपी ने ट्रांसफर आदेश के जरिये स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया है कि काम करने वालो को सम्मान मिलेगा।

 

देखें सूची…