कोरबा ब्रेकिंग: CEO ने बदला सचिवों का प्रभार..कोरबा जनपद के नेतानुमा सचिवों पर कार्रवाई का इंतजार…

0
646

कोरबा। जिला पंचायत सीईओ ने 07 सचिवों के प्रभार को बदला है। सचिवों के ट्रांसफर के बाद कोरबा जनपद के नेतानुमा सचिवों पर कार्रवाई का इंतजार है।

 

बता दें कि जनपद पंचायत कोरबा के मैदानी अमला को दुरुस्त करने के लिए जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने 7 सचिवों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सोनपुरी के सचिव को पताढ़ी भेजा गया है। उनके स्थान पर जामबहार सचिव विजय एक्का को सोनपुरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह चुइय्या सचिव नमिता दुबे को पोड़ी उपरोड़ा के पाथा भेजा गया है। उनके स्थान पर अजगरबहार सचिव दुबराज सिंह को प्रभार दिया गया है। भैसमा सचिव राजेश बैरागी को कुदमुरा और भैसमा पीताम्बर सिंह को पदस्थ किया है।

 

देखे सूची

नेतानुमा सचिवों पर कब होगी कार्रवाई

जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने लगातार विवादित सचिवों को तबादला कर मैदानी अमला को दुरुस्त करने का प्रयास किया है। लेकिन जनपद कोरबा के नेतानुमा सचिव अभी भी सेव जोन में पदस्थ है उन पर कार्रवाई न होने से सचिवो में नाराजगी है।