कोरबा: भारतमाला हाईवे पर खौफ़नाक लूट—लुटेरों ने प्रितेश को ‘मरा समझकर’ छोड़ भागे

2

The Duniyadari : कोरबा। बिलासपुर–उरगा भारतमाला हाईवे पर एक युवक के साथ हुई लूट और मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। सुनसान सड़क पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक युवक को रोककर पहले तो उससे मोबाइल, नकदी और कान की बाली लूट ली, फिर भुगतान ऐप के माध्यम से भी उससे जबरन रकम ट्रांसफर कराई। लुटेरे यहीं नहीं रुके—सारा सामान छीनने के बाद भी उन्होंने युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे मृत समझकर आरोपी वहां से भाग निकले।

घायल युवक प्रितेश मिर्झा (28) मोतीसागर पारा निवासी है और एलआईपीएल कंपनी में काम करता है। 23 नवंबर की शाम करीब 6 बजे वह पंतोरा से घर लौट रहा था। तरदा के पास हाईवे पर 5–6 युवक पहले से खड़े थे। उन्होंने प्रितेश का रास्ता रोका और पैसे मांगे। उसके पास ज्यादा रकम न होने की बात कहने पर बदमाश भड़क गए और हाथ, मुक्के, लाठी-डंडों और बेल्ट से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

जान बचाने के लिए प्रितेश ने अपने पास की नकदी दे दी और डर के कारण फोन पे से रकम भी ट्रांसफर कर दी। आरोपी उसके कान की सोने की बाली भी उतार ले गए। इसके बाद भी उनकी मारपीट जारी रही, जिससे प्रितेश बेहोश हो गया।

करीब आधे घंटे बाद होश आने पर वह किसी तरह पास के टोल प्लाजा तक पहुंचा और सुरक्षा कर्मियों को पूरी घटना बताई। वहीं से परिजनों को सूचना दी गई। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान के मुताबिक, पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।