कोरबा में तहसीलदारों पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

7

The Duniyadari : कोरबा। दीपका और हरदीबाजार तहसीलदार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी शामिल हैं। कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी हितेश सारथी को आदतन अपराधी के रूप में पहचाना गया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु बुधवार शाम आदर्श नगर स्थित एक सैलून पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनके वाहन चालक से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जब दोनों अधिकारी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन पर भी हमला कर दिया गया। हमले में दोनों अधिकारियों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इस घटना में पुलिस ने धारा 191(2), 109, 310(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।