The Duniyadari : कोरबा, 25 नवंबर। जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर अजीत वसन्त ने दसवीं और बारहवीं के कमजोर विद्यार्थियों हेतु विशेष अध्ययन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई समय-सीमा बैठक में उन्होंने एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को कक्षाओं के लिए स्थल तय करने, भोजन–बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने और लेक्चरर चयन प्रक्रिया जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए। ये कक्षाएं छमाही परीक्षाओं के बाद 20 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
SIR पुनरीक्षण कार्य में तेजी का निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति पर चर्चा करते हुए कलेक्टर वसन्त ने अधिकारियों को डिजिटाइजेशन दर बढ़ाने और बीएलओ के कार्यों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR में लगे कर्मचारी किसी अन्य कार्य में न लगाए जाएं।
शहरी क्षेत्रों में सुबह–शाम घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने और डिजिटाइजेशन को गति देने के निर्देश भी दिए गए।
धान खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण आवश्यक
धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने को कहा। हर वाहन की फोटो लेने, सीसीटीवी की सतत निगरानी, मिलर्स और केंद्र प्रबंधकों की बैठक कर नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जिन फड़/खरीदी प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है, वे केवल अपने नए पदस्थापन स्थल पर ही कार्यरत पाए जाएं, अन्यथा कार्रवाई होगी।
अवैध धान परिवहन रोकने के लिए चेकपोस्टों पर सघन जांच का निर्देश जारी किया गया।
डीएमएफ के ठप कार्यों पर वसूली की तैयारी
कलेक्टर ने डीएमएफ मद में स्वीकृत लेकिन 31 अगस्त 2025 तक शुरू न हो पाए कार्यों की सूची बनाने तथा जिम्मेदारों पर वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों से वसूली प्रस्ताव एसडीएम कार्यालय भेजने को कहा गया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और जनहित से जुड़ी नई प्राथमिकता योजनाओं के प्रस्ताव जल्द भेजने पर जोर दिया गया।
मातृत्व व शिशु मृत्यु मामलों की अनिवार्य जांच
जिले में प्रसव एवं बाल मृत्यु के प्रत्येक प्रकरण की गंभीरता से जांच कर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए।
जीवन-दीप समितियों की बैठकों में प्रभावी उपस्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के ठोस निर्णय सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
संविधान दिवस पर प्रस्तावना पठन अनिवार्य
कलेक्टर ने 26 नवंबर को “हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान” थीम के तहत संविधान दिवस कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित करने और सभी कार्यालयों में सामूहिक शपथ ग्रहण अनिवार्य रखने को कहा।
अतिरिक्त महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया—
- विद्यार्थियों के अपार ID शीघ्र तैयार किए जाएं
- युक्तियुक्तरण के बाद नए स्थान पर जॉइनिंग न करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई
- PVTG परिवारों में सूर्यघर योजना के तहत सोलर सिस्टम स्थापित कराना
- हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए आवश्यक पुस्तकों के प्रस्ताव अपलोड करवाना
- पीएम जनमन आवास योजना 1 जनवरी 2026 तक पूरा करना
- अधूरी परियोजनाओं को ठेकेदारों से समयबद्ध रूप से पूर्ण कराना
बैठक में डीएफओ कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।














