The Duniyadari : कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी बस्ती में शनिवार देर शाम एक युवती की नृशंस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। 24 वर्षीय रानू साहू का शव उसके घर के कमरे में खून से सना हुआ मिला। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे।
घर लौटे माता-पिता ने देखा भयावह दृश्य
शाम को जब रानू के पिता रामकुमार साहू और मां घर लौटे तो कमरे के भीतर बेटी की लाश देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की गई।
कुछ घंटों में आरोपी दबोचा गया
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी 26 वर्षीय राहुल जोगी बताया जा रहा है, जो बांधाखार का निवासी और पेशे से ट्रक चालक है।
प्रेम विवाद बना हत्या की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतका और आरोपी के बीच पहले से जान-पहचान थी। बताया जा रहा है कि रानू एकतरफा प्रेम में राहुल से लगातार संपर्क कर रही थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद के बाद आरोपी कथित तौर पर युवती के घर पहुंचा और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
हत्या के बाद आरोपी दीपका-हरदीबाजार मार्ग पर अपनी ट्रक खड़ी कर वहीं सो रहा था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। मृतका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।












