कोरबा में राखड़ परिवहन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, खदान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

23

The Duniyadari : कोरबा। मानिकपुर खदान के पास रहने वाले ग्रामीणों ने खदान प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोगों का कहना है कि राखड़ ले जाने वाले ट्रकों में तिरपाल नहीं ढंका जाता और न ही डंपिंग के बाद पानी या मिट्टी का छिड़काव किया जाता है। इस वजह से क्षेत्र में धूल और प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे सांस व त्वचा से जुड़ी बीमारियां फैल रही हैं।

खराब सड़कों से बढ़ी परेशानी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़कों की हालत खस्ताहाल हो गई है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।

पुलिस तैनात

विरोध की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।